Templesinindiainfo

Best Spiritual Website

Ganpati Apne Gaon Chale Hindi Lyrics from Agneepath

Ganpati Apne Gaon Chale Lyrics in English:

Ganpati Apne Gaon Chale Lyrics in Hindi:

गणपति बाप्पा मोरया
पुढच्या वर्षी लॉकर या
मोरया रे
मोरया रे
मोरया रे
मोरया रे

गणपति अपने गांव चले
कैसे हमको चैन पड़े
गणपति अपने गांव चले
कैसे हमको चैन पड़े
जिसने जो माँगा उसने वह पाया
रस्ते पे हैं सब लोग खड़े
जिसने जो माँगा उसने वह पाया
रस्ते पे हैं सब लोग खड़े
मोरया रे
मोरया रे

गणपति बाप्पा दुःख हर्ता
दुःख हर्ता भयी सुख कर्ता
किसी को कुछ वरदान दिया
किसी को कोई ज्ञान दिया
हैं चले सभी को खुश करके
खली खली झोलियो को भरके
आएंगे साल के बाद इधर
लोग करेंगे याद मगर
थोड़े ही दिन रहे
थोड़े दिनों में
करके चले यह काम बड़े
गणपति अपने गांव चले
कैसे हमको चैन पड़े
मोरया रे
मोरया रे

दस दिन घर में आ रहे
भक्तो के मेहमान रहे
सरे शहर में धूम मची
जोश से जनता झूम उठी
उनको प्यारे सब इंसान
राजा रंक हैं एक सामान
सारे घर उनके घर हैं
उनको एक बड़ा घर हैं
ऊँचे महल अमीरू के
हो या हम गरीबों के ज़ोपदे
गणपति अपने गांव चले
कैसे हमको चैन पड़े
मोरया रे
मोरया रे

मस्त पवन यह फिर ले आयी
मौजों की नैया लायी
गणपति जी उस पर चले
लेकर सबका प्यार चले
सफल हुयी सबकी पूजा
ऐसा ना कोई बिन दूजा
घटा गगन पर लहराई
घडी विसर्जन की आई
हूँ भूल चूक हो माफ् हमारी
हम सब हैं नादाँ बड़े
गणपति अपने गांव चले
कैसे हमको चैन पड़े
जिसने जो माँगा उसने वह पाया
रस्ते पे हैं सब लोग खड़े
गणपति अपने गांव चले
कैसे हमको चैन पड़े
मोरया रे
मोरया रे
गणपति बाप्पा मोरया
पुढच्या वर्षी लॉकर या.

Ganpati Apne Gaon Chale Hindi Lyrics from Agneepath

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top